RSSB Clerk & Junior Assistant Recruitment 2026:आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया और पूरी जानकारी

RSSB Clerk & Junior Assistant Recruitment 2026 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के द्वारा दो अलग अलग पोस्टो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। हैं। Clerk & Junior Assistant क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए कुल पोस्टो की संख्यां 10,644 हैं। आप सभी लोग इस फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।

RSSB Clerk & Junior Assistant Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करना हैं। क्या हैं सिलेबस और क्या फिजिकल टेस्ट इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें। ताकि एडमिट डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं। हो।

Correction Total PostJob Basic Advt.No
Onlien10,644 Permanent04/2026
Important DateApplication Fee
➧ Application Start Date – 15-01-2026
➧ Apply Online Last Date – 13-02-2026
➧ Exam Date – 05-06 July 2026
➧ Gen / OBC / EBC (CL) – 600/-
➧ EBC / OBC (NCL) / EWS – 400/-
➧ SC / ST / PH (Divyang) – 400/-
➧ Correction Fees – 300/-
➧ Payment Mode :- Online Mode

RSSB Clerk & Junior Assistant Recruitment 2026 में आवेदन करने के लिए उम्र सिमा का आधार 01 जनवरी 2027 के आधार पर माप किया जायेगा।

  • उम्र सिमा की गणना – 01 जनवरी 2027 के आधार पर
  • आवेदक का न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक का अधितम आयु – 40 वर्ष

रिज़र्व केटेगरी को उम्र सिमा में छूट RSSB Clerk & Junior Assistant Recruitment 2026 के नोटिफिकेशन के अनुसार किया जायेगा।

Post Name Total Post Qulification
Clerk Grade II / Junior Assistant10,644* 12th Class Passed,
* Computer Course,
* RSSB CET (12 Level) Pass.
* अधिक जानकरी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।
विभाग का नामसेवा नियमपद का नामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल योग
राजस्थान लोक सेवा आयोगराजस्थान लोक सेवा आयोग (मिनिस्ट्रियल एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 1999 तथा संशोधितलिपिक ग्रेड–II0606
प्रशासनिक सुधार विभाग (एवं अधीनस्थ विभाग / कार्यालय)राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम–1999 एवं समय–समय पर संशोधितकनिष्ठ सहायक88279799806
कृषि विपणन निदेशालय (कृषि उपज मंडी समिति)राजस्थान कृषि उपज मंडी सेवा नियम, 1975 तथा संशोधितकनिष्ठ सहायक58119600
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डराजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड सेवा नियम (Bye law) 1977 तथा संशोधितकनिष्ठ सहायक9898
राजस्थान राज्य मत्स्य बोर्डराजस्थान मत्स्य विभाग अधीनस्थ सेवा नियम, 1993 (संशोधित)कनिष्ठ सहायक460450
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थानराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कर्मचारी सेवा नियम–2004 तथा संशोधितलिपिक ग्रेड–II8484
कुल पद9642100210644
पेपरविषयप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
Paper-Iसामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित15010003 घंटे
Paper-IIसामान्य अंग्रेज़ी, सामान्य हिंदी15010003 घंटे
Grand Total3002006 घंटे
टेस्टप्रकारअंकअवधि
टाइपिंग (हिंदी) कंप्यूटर परस्पीड टेस्ट2510 मिनट
टाइपिंग (हिंदी) कंप्यूटर परदक्षता परीक्षण (Proficiency Testing)2510 मिनट
टाइपिंग (अंग्रेज़ी) कंप्यूटर परस्पीड टेस्ट2510 मिनट
टाइपिंग (अंग्रेज़ी) कंप्यूटर परदक्षता परीक्षण (Proficiency Testing)2510 मिनट
  • CBT
  • Typing Test
  • DV
  • Medical Test
  • Final Merit
  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक्स इस पोस्ट के निचे Important Section में मिल जायेगा।
  • लिंक्स पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करना होगा। और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिंग करें।
  • उसके बाद एडमिट कार्ड दिखेगा। उसके बाद आसानी से एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
Apply OnlineClick Here
Latest NoticeClick Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top