Elabharthi eKYC Apply Online 2025:ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी शुरू, जाने कैसे होगा केवाईसी Link Active

वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि)

Elabharthi eKYC Apply Online 2025 बिहार सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं (जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि) का लाभ लगातार पाने के लिए Elabharthi eKYC करना होता हैं। जो हर एक साल सरकार को जीवित होने का प्रमाण दिया जाता हैं।

Elabharthi eKYC Apply Online 2025 को कैसे करना हैं। कौन कौन सा दस्तावेज लगेगा इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें। ताकि ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी करने में कोई परेशानी नहीं हो।

पोस्ट नाम पेंशन राशि ekyc Start (CSC)योजना का नाम
Elabharthi eKYC Apply Online 2025
(जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि)
1100 /- प्र्तेक माह 22-12-2025सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

e-KYC (Electronic Know Your Customer) एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसके जरिए पेंशनधारक की पहचान किया जाता हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि पेंशन सही व्यक्ति को ही मिल रही है और किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा न हो।

  • पेंशन समय पर खाते में आती रहती है
  • फर्जी लाभार्थियों को हटाया जाता है
  • आधार और बैंक खाते का मिलान होता है
  • पेंशन बंद होने की समस्या नहीं आती
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता (आधार से लिंक होना चाहिए)
  • पेंशन लाभार्थी संख्या / पेंशन आईडी
  • आप सभी लोग Elabharthi e-KYC अपने नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) जाएं।
  • धार कार्ड और पेंशन विवरण दें
  • बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिए e-KYC होगी
  • रसीद या पावती जरूर लें
  • CSC के माध्यम से e-KYC करना सबसे आसान तरीका माना जाता है।
E-KYC Apply Online (For CSC) Link – 1 || LInk- 2
KYC रसीद डाउनलोड करेंClick Here
KYC स्टेटस चेक करेंClick Here
Official Website Click Here

हम आशा करतें हैं। की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं (जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि) का लाभ लगातार पाने के लिए Elabharthi eKYC कैसे करना हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया हैं। ताकि और भी किसी को जानकारी मिल सकतें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top