Bihar Jeevika Anskey 2025 Out | बिहार जीविका Ans key का Objection जारी कर दिया गया हैं।

Bihar Jeevika Anskey 2025 Out – जो भी स्टूडेंट बिहार जीविका में आवेदन दिया हैं। और एग्जाम देने के बाद Anskey का इंतजार कर रहें हैं। तो उनके लिए बहुत बड़ी जारी किया गया। हैं। BRLP के द्वारा Bihar Jeevika Anskey 2025 जारी कर दिया गया हैं।

Bihar Jeevika Anskey 2025 को कैसे देखना हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया जायेगा। इसलिए को पूरा अंत तक पढ़ें। ताकि Bihar Jeevika Anskey 2025 डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हो।

इस तरह के सरकारी योजन और सरकारी अपडेट से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप सभी लोग रेगुलर biharjobsalert.in को रेगुलर विजिट करतें रहें। ताकि पल पल की अपडेट मिलता रहेगा।

Anskey ModeTotal PostSalaryJob Basic
Onlien2747₹15,990/- to ₹36,101/- Regular
Important DateApplication Fee
➧ Application Start Date – 30-07-2025
➧ Apply Online Last Date – 21-08-2025
➧ Fee Payment Last Date – 21-08-2025
➧ CBT Exam Date – 19 November to 15 December 2025
➧ BRLP Jeevika Ans key Date – 18-12-2025
➧ Raise Objection Date (AC & CC)- 28-12-2025
➧ Result Date – Update Soon
➧ Gen/ OBC/ EWS – ₹800 /-
➧ SC/ ST/ PWD – ₹600/-
➧ Payment Mode – Online

बिहार जीविका भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्र सिमा का आधार 08 अगस्त 2025 के आधार पर माप किया जायेगा।

  • उम्र सिमा की गणना – 08 अगस्त 2025के आधार पर
  • आवेदक का न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक का अधितम आयु – 37 वर्ष

रिज़र्व केटेगरी को उम्र सिमा में छूट बिहार जीविका भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार किया जायेगा।

Post Name Total Post Qulification
Block Project Manger73शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवार के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय (स्ट्रीम) में स्नातक (बैचलर डिग्री) अथवा इसके समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को ब्लॉक स्तर पर गठित टीम का नेतृत्व एवं प्रभावी प्रबंधन करना होगा। इसके साथ-साथ विभिन्न परियोजना गतिविधियों की योजना बनाकर उन्हें निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक लागू करना होगा। अभ्यर्थी को विभिन्न बाहरी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करना, स्थानीय संगठनों को प्रोत्साहित करना तथा ब्लॉक यूनिट से संबंधित वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करनी होगी। इसके अतिरिक्त, कार्य की निगरानी हेतु बड़े पैमाने पर फील्ड विजिट भी करना आवश्यक होगा।
Livelihood Specialist235शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर, एनिमल हसबेंडरी, डेयरी टेक्नोलॉजी, फिशरी, हॉर्टिकल्चर, होटल मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, फूड टेक्नोलॉजी, फैशन, सेरीकल्चर अथवा मैनेजमेंट जैसे किसी भी संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (PG) डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड या संस्थान से बीबीए (BBA) या स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी पात्र होंगे।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को कृषि, मधुमक्खी पालन सहित विभिन्न आजीविका आधारित क्षेत्रों में विकासात्मक पहलों को लागू करना होगा। इसके अंतर्गत सामुदायिक स्तर पर कार्यरत कैडर को प्रशिक्षण देना, उन्हें मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करना तथा उनकी क्षमता का विकास करना शामिल होगा। साथ ही, संभावित रोजगार एवं आय सृजन के अवसरों की पहचान करते हुए ग्राम स्तर पर आजीविका योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन करना भी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।
Area Coordinator374शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय (स्ट्रीम) में स्नातक (बैचलर) डिग्री अथवा इसके समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को ब्लॉक स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करना होगा। इसके अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर फील्ड गतिविधियों का समन्वय करना तथा माइक्रो-प्लानिंग, बैंक लिंकेज, संस्था निर्माण, आजीविका संवर्धन और सामाजिक विकास से जुड़ी पहलों के लिए मुख्य संपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करना शामिल होगा।
Accountant (DPCU/BPIU Level)167शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड अथवा संस्थान से वाणिज्य (कॉमर्स) विषय में स्नातक (बैचलर) डिग्री अथवा इसके समकक्ष मान्य योग्यता होना अनिवार्य है।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर पर सभी वित्तीय अभिलेखों का संधारण एवं समय-समय पर अद्यतन करना होगा। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर कार्यरत स्टाफ को सचिवीय सहयोग प्रदान करना, सभी आधिकारिक दस्तावेजों का सुव्यवस्थित रूप से रख-रखाव एवं सुरक्षित संरक्षण करना तथा उच्च और अधीनस्थ कार्यालयों के मध्य होने वाले आधिकारिक पत्राचार एवं संचार का प्रभावी प्रबंधन करना भी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल होगा।
Office Assistant (DPCU/BPIU Level)187शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड अथवा संस्थान से किसी भी विषय (स्ट्रीम) में स्नातक (बैचलर) डिग्री अथवा इसके समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को बीपीएम (BPM) एवं अन्य बीपीआईयू अधिकारियों को सचिवीय सहायता प्रदान करनी होगी। इसके अंतर्गत कार्यालयीन पत्राचार, संचार व्यवस्था तथा अभिलेखों का सुव्यवस्थित प्रबंधन करना शामिल होगा। साथ ही, बीपीआईयू, डीपीसीयू एवं एसपीएमयू के मध्य होने वाले आधिकारिक समन्वय एवं संचार के लिए मुख्य संपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करना भी अभ्यर्थी की प्रमुख जिम्मेदारी होगी।
Community Coordinator1177शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार (पुरुष) के लिए किसी भी विषय में फ्रेश स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है, जबकि उम्मीदवार (महिला) के लिए इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष योग्यता निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड या संस्थान से समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का कार्यसाधक ज्ञान होना अनिवार्य है।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को निर्धारित क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम स्तर पर कार्य करते हुए स्वयं सहायता समूहों (SHG) का गठन एवं उनके सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा। इसके अंतर्गत समूहों को आधारभूत प्रशिक्षण देना, सामुदायिक सहायता कैडर का प्रभावी प्रबंधन करना, माइक्रो-प्लान तैयार करने एवं बैंक लिंकेज की प्रक्रिया को सुचारु बनाना शामिल होगा। साथ ही, सामुदायिक निवेश निधि (CIF) के उपयोग की निगरानी करना तथा उत्पन्न होने वाले विवादों का समय पर समाधान करना भी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा।
Block IT Executive534शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में बी.टेक, बीसीए, आईटी में बी.एससी., पीजीडीसीए अथवा भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, बोर्ड या संस्थान से समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
कार्य एवं दायित्व:
चयनित अभ्यर्थी को विभिन्न प्रक्रियाओं के डिजिटाइजेशन को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाना होगा। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कार्यरत टीमों को आईटी संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करना, रिपोर्टिंग आवश्यकताओं हेतु डेटा का संकलन एवं निष्कर्षण करना तथा आईटी उपकरणों के रखरखाव की जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही, नियमित फील्ड विजिट के माध्यम से डेटा के सही एवं समयबद्ध डिजिटाइजेशन को सुनिश्चित करना भी प्रमुख कार्य दायित्वों में शामिल होगा।
Total 2747महत्वपूर्ण सूचना:
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बिहार जीविका भर्ती परीक्षा अधिसूचना 2025 का अध्ययन करने की सलाह दी जाती है।
  • CBT
  • Typing Test
  • DV
  • Final
  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक्स इस पोस्ट के निचे Important Section में मिल जायेगा।
  • लिंक्स पर क्लिक करने के बाद Application Number and Date of Birth और कैप्चा डालकर लॉगिंग करें।
  • अंत में बिहार जीविका का Anskey को आसानी से डोनलोड कर सकतें हैं।
Anskey Objection ( AC & CC )Click Here
Jeevika Anskey Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Start Date: 16-12-2025

Last Date: 15-01-2026

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top